December, 06 2025

सफ़ेद दाग़ किस कमी से होता हैं ❓

Blog Image

By ~ डॉ. दिलीप कुमार

सफ़ेद दाग़ Vitiligo किस कमी से होता हैं जाने मिथक सच्चाई ❓

👉सफ़ेद दाग़ चिकित्सक मै डॉ. दिलीप कुमार आपको जानकारी के लिए बता दूं कि शरीर के चमड़ी के उपर होने वाले सफेद दाग होने के कई कारण हैं, हमने कई रोगी के ईलाज के उपरांत हमने 15% मरीजों इसे अनुवांशिक यानी जेनेटिक रूप में भी देखने को मिला, लेकिन औसत दर अधिकांश मरीज के सफ़ेद दाग बिना अनुवांशिक भी देखने को मिला, मरीज के माता- पिता को कभी सफ़ेद दाग़ नहीं था लेकिन उनके बच्चे को अचानक यह रोग शरीर के कई हिस्से में फैलने लगा ⚠️हमने जब सफ़ेद दाग की समस्या पर अत्यंत अध्ययन और रिसर्च करने पर अपना 100% परिश्रम दिया फिर हमने इसका निष्कर्ष निकाला तो मिथक सच्चाई कि सफ़ेद दाग की बीमारी कुछ विरोधी भोजन जैसे - "बैगन की सब्जी और दूध" एक साथ ग्रहण कर लेना, "मछ्ली और घी" "दही और बैगन" "दूध और मटन" "सब्जी और दूध एक साथ" "भिंडी की सब्जी और दूध" दही, ज्यादा पनीर और मछली लगातार सेवन, करने से शरीर के अंदर पित दोष हार्मोंस पर अटैक करता हैं पूरे शरीर के हार्मोंस को असंतुलित करता है, स्किन के अंदर पाये जाने वाले मेलानोसाइट्स सेल कमजोर हो जाते है, कई सेल मर जाते, जिसके कारण चमड़ी में रंग बनना बंद हो जाता हैं, खुजली होता हैं, फिर सफ़ेद दाग़ यह शरीर पर उत्पन्न ले लेता है, ✅सफेद दाग होने के एक और कारण देखने को मिला जिन लोगों को पेट की समस्या, जैसे लिवर का कमजोर होना, पाचन क्रिया अनियंत्रित रहना, सफ़ेद दाग़ कई बार हमेशा कब्ज की समस्या, फैटी लीवर की समस्या, सफ़ेद दाग़ इन लोगों को हार्मोंस डिसबैलेंस होने के वजह से पिगमेंट कलर लॉस हो जाता हैं फिर सफ़ेद दाग के निशान दिखाई देने लगता है,